आठ हजार रुपये घूस लेते सतपुली ट्रेजरी का एसडीओ गिरफ्तार – आज होगा कोर्ट में पेश

खबर शेयर करें

देहरादून। आठ हजार रुपये घूस लेने के आरोप में विजिलेंस ने गुरुवार को पौड़ी जिले के सतपुली स्थित ट्रेजरी कार्यालय के एसडीओ को रंगे हाथ ट्रैप कर लिया।

आरोपी के ट्रैप होते ही उसके सतपुली और देहरादून स्थित आवास पर छापेमारी कर विजिलेंस ने साक्ष्य जुटाए। घूस लेने का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  किच्छा मार्ग पर उड़ीसा निवासी युवती की हत्या, शव जंगल में मिला

विजिलेंस के एडीजी वी मुरूगेशन ने बताया कि सतपुली नगरपंचायत में साईं ए वन सर्विसेज कंपनी ने कूड़ा उठान का काम किया। कंपनी को नगर पंचायत से ट्रेजरी के जरिए भुगतान दिया जाता है।

नगर पंचायत ने करीब दस लाख रुपये का भुगतान करने की रिपोर्ट ट्रेजरी को भेजी। कंपनी संचालक ने सतपुली ट्रेजरी कार्यालय में संपर्क किया। आरोप है कि वहां तैनात एसडीओ कौशल कुमार ने कंपनी का भुगतान जारी करने के लिए दस हजार रुपये रिश्वत मांगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  करोड़ों की साइबर ठगी का पर्दाफाश, निजी बैंक का उपप्रबंधक समेत तीन गिरफ्तार

बाद में आठ हजार रुपये पर अड़ गए। तब कंपनी संचालक ने विजिलेंस में इसकी शिकायत कर दी। विजिलेंस ने ट्रैप टीम गठित कर सतपुली भेजी। जैसे ही कंपनी संचालक ने आरोपी एसडीओ कौशल कुमार को रिश्वत दी तो विजिलेंस ने ट्रैप कर लिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  थाईलैंड में चमकी रानीखेत की प्रज्ञा जोशी, विश्व जुजित्सु चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

ट्रैप सफल होते ही विजिलेंस की एक टीम ने उनसे पूछताछ शुरू की। दूसरी टीम ने उनके सतपुली आवास और तीसरी टीम ने आरोपी के देहरादून में रायपुर क्षेत्र के लोअर तुनवाला, लक्ष्मीपुरम स्थित आवास पर छापा मारा। आवास से बरामद दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119