सिडकुल में अलग-अलग जगह से लापता दो किशोरियों की तलाश तेज
हरिद्वार। सिडकुल में अलग-अलग जगह से लापता दो किशोरियों की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही किशोरियों को तलाश कर लिया जाएगा। पुलिस को दी तहरीर में लखीमपुर खीरी निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ किराए पर रहता है।
आरोप है कि एक दिसंबर की सुबह उसकी बेटी स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन वापस लौटकर नहीं आई। आसपास तलाश करने पर भी उसका अता पता नहीं चल सका। उधर, सिडकुल के ही निवासी एक अन्य व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री को 25 नवंबर को पड़ोस में रहने वाला राजपाल निवासी ग्राम सिक्कावाला बढापुर जिला बिजनौर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com