नौ हजार की रिश्वत लेता सिडकुल का लेखाकार गिरफ्तार

खबर शेयर करें

सितारगंज। आरएम सिडकुल कार्यालय में तैनात सहायक लेखाकार को विजिलेंस विभाग ने नौ हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सितारगंज के सिडकुल फेज 2 औद्योगिक पार्क में उद्योग लगाने के लिए प्लाट खरीदा था। प्लाट का आवंटन होने व पूर्ण भुगतान करने के बाद भी रजिस्ट्री की एनओसी उपलब्ध नहीं हो रही थी। आरोप है कि एकाउंटेंट नौ हजार की रिश्वत मांग रहा था।

शिकायतर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी कार्यालय में आरएम सिडकुल में तैनात एकाउटेंट उमेश कुमार पर नौ हजार रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत की। आरोप लगाया कि उमेश कुमार एनओसी देने के लिए यह राशि मांग रहा है। शिकायत पर गोपनीय जांच र आरोप प्रथमदृष्टया सही पाये जाने पर ट्रेप टीम गठित की। शुक्रवार को ट्रैप टीम ने आरएम सिडकुल कार्यालय में तैनात लेखाकार उमेश कुमार निवासी चांदमारी, काठगोदाम को नौ हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। निदेशक सर्तता डॉ वी मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ना तो खुद शादी कर रहा और न ही उसकी शादी होने दे रहा, -युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119