सरकारी जमीन पर बने मदरसे को प्रशासन ने किया जमींदोज


किच्छा। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दरऊ में सरकारी जमीन पर बने मदरसे को प्रशासन ने चंद घंटों में जमींदोज कर दिया। तड़के सुबह हुई इस कार्यवाही ने नगर प्रशासन के तमाम अधिकारी समेत तमाम पुलिस बल मौजूद रहा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश में अवैध मदरसों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान प्रशासन की टीम ने उधम सिंह नगर जिले की रुद्रपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुरैया में स्थित अल्जमिया तुल हुसैनिया मदरसे में सरकारी जमीन पर बना पाया गया था।
रुद्रपुर एसडीएम मनीष बिष्ट के नेतृत्व में प्रशासन एवं पुलिस की टीम ने मदरसे को ध्वस्त कर दिया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पूर्व प्रशासन ने ग्राम कुरैया को जाने वाले रास्तों पर बेरिकेट लगाकर जीरो जोन घोषित कर दिया। कुरैया में प्रशासन की टीम ने 20 मार्च को अल्जामिया तुल हुसैनिया मदरसा को सील किया था। मदरसे को सील करने के बाद प्रशासन की टीम ने मदरसे की जमीन के कागजों की जांच की, तो जिस स्थान पर मदरसा बना था वो सरकारी जमीन निकली।
इसके बाद प्रशासन ने दो बार नोटिस दिया, लेकिन जब सरकारी जमीन को खाली नहीं किया गया। सुबह जिलाधिकारी नितिन भदौरिया और एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर प्रशासन की टीम ग्राम कुरैया में एसडीएम मनीष बिष्ट, एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी समेत रुद्रपुर तहसीलदार, काशीपुर सीओ, बाजपुर सीओ, रुद्रपुर सीओ समेत कई प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूदगी में ग्राम कुरैया आने वाले रास्तों को बेरिकेट लगाकर जीरो जोन घोषित कर दिया और सुबह पांच बजे से मदरसे का ध्वस्तीकरण जेसीबी और पोकलेन मशीन से शुरू कर दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com