पुल में पुताई करते नदी में गिरे दो मजदूरों की मौत-

खबर शेयर करें

बागेश्वर। पुल में रंगाई करते नदी में गिरने से घायल दो पेंटर बुरी तरह घायल हुए। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। जिसमें पहुंचते ही एक ने दम तोड़ दिया। जब कि दूसरे को तत्काल हायर सेंटर रिफर किया गया, लेकिन 108 से ले जाते समय रास्ते के दूसरे ने भी दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पेंटरों के घर में मातम छा गया। जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि सोमवार को आरे बाईपास में सरयू नदी पर बने मोटर पुल में पेंटिंग का काम चल रहा था। अचानक पाइप खिसकने से पेंट कर रहे दो पेंटर शाहनवाज अहमद पुत्र अब्दुल सत्तार उम्र 40 साल निवासी अमरोहा, उत्तर प्रदेश और मोहम्मद अकरम पुत्र मोहम्मद नबी उम्र 55 साल निवासी अमरोहा, उत्तर प्रदेश हाल निवासी दुग बाजार बागेश्वर सरयू नदी में गिर गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां गंभीर रूप से घायल मोहम्मद अकरम को हायर सेंटर रिफर करने की तैयारी चल रही थी, इसी दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

वहीं दूसरे घायल शाहनवाज को हायर सेंटर रिफर कर दिया गया था, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी भी मौत हो गई। घटना के बाद मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। सूचना मिलते ही मृतकों के घरों में दीपावली के अवसर पर मातम छा गया। इधर मृतकों के परिजन मंगलवार को जिले में पहुंचे। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार सरयू नदी में किया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119