महावीर रामलीला कमेटी ने 37वे वर्ष में किया प्रवेश

खबर शेयर करें


कविता रावल
पाताल भुवनेश्वर क्षेत्र के चामाचौड की रामलीला में मंगलवार को पंचम दिवस का मंचन हुआ । पंचम दिवस की रामलीला में राजा दशरथ एवम कैकई के संवाद से शुरू हुई ,प्रभु रामजी का वन के लिए तैयार होना, राम सीताजी का संवाद , राम कौशल्या संवाद,राम लक्ष्मण संवाद, लक्ष्मण एवम माता सुमित्रा संवाद, राम लक्ष्मण सीताजी का वनवास, निषाद राज से मिलाकर, सुमंत की अयोध्या वापसी, केवट द्वारा राम जी को नाव से सरयू नदी पार करने तक की लीला का मंचन हुवा।

लीला में अध्यक्ष गंगा सिंह द्वारा मुख्य अतिथि अध्यापक भगवान सिंह पल्याल का बैच लगाकर स्वागत किया गया । वक्ता मैनेजर लक्ष्मण सिंह रावल, हारमोनियम वादक आनंद बल्लभ धारियाल , तबला वादक प्रिंस दसोनी, दशरथ के पात्र नवीन उप्रेती, कैकई मयंक, राम विपिन, लक्ष्मण सुमित, सीता नीरज, भरत कन्हैया, शत्रुघ्न आयुष, निशाद कुलदीप दसोनी, केवट का अभिनय लछम रावल ने किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  विजयादशमी पर्व पर विशेष...जानिए महत्व, पूजा विधि एवं कथा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119