बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर राज्य आन्दोलकारी मोहन पाठक ने दिया एक दिवसीय धरना-
एस आर चंद्रा
भिकियासैंण। कुमाऊं मंडल में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने को लेकर राज्य आन्दोलन कारी मोहन पाठक हल्द्वानी व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रानीखेत कैलाश तिवारी इन दिनों लगातार क्षेत्र के अस्पतालों की बदहाली पर एक दिवसीय धरना दे रहे हैं। इसी क्रम में उन्होने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्यालकोट, व मछोड़ व अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र भतरोंजखान में एक दिवसीय धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर डा0सुशीला तिवारी हल्द्वानी एम्स की तर्ज पर इन अस्पतालों को बनाने की मांग की है। उन्हौने कहा आज इन अस्पतालों मे न तो डाक्टरो की पूर्ति है, और न ही यहां लैब, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे मशीन,दवाईयां,पेयजल, बाथरूम आदि जरुरत मंद चीजें उपलब्ध नहीं है।
आज पहाड़ के सभी अस्पताल राम भरोसे है, बस रेफरल सैन्टर ही इन अस्पतालों की हालत को बयाँ करती है। इससे पूर्व उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण में संचालित पीपीपी मोड अस्पताल के परिसर में भी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उन्होंने कहा सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी को एम्स की तर्ज पर विकसित करने को कहा। उन्होने कहा कि यह अभियान पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के जन्म दिन से लगातार सभी अस्पतालों में धरना प्रदर्शन कर सरकार को चेताया जा रहा है। सभी क्षेत्र के जनप्रतिनिधी व सामाजिक कार्यकर्ता बढ़ चढ कर मोहन पाठक, व कैलाश तिवारी के साथ रात दिन कन्धे से कन्धा मिला रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com