यूपी बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने खाया जहर, उपचार के दौरान मौत
यूपी बोर्ड परीक्षा में फेल हो जाने पर छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों में कोहराम मचा है। 25 अप्रैल को हाई स्कूल इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था। गांव जटपुरा महावतपुर थाना रहेड़ बिजनौर यूपी निवासी कु काजल पुत्री ओम कुमार ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। परीक्षा में फेल होने पर बीती रात्रि उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे वह बेहोश हो गई। परिजनों ने बेहोशी की हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। छात्रा के पिता ने बताया कि 25 अप्रैल को यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित हुआ था। उनकी पुत्री कुमारी काजल ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। परीक्षा में प्रश्न पत्र उसके अच्छे हुए थे। परीक्षा परिणाम देखने पर जब उसे पता चला कि वह फेल हो गई। तो वह मानसिक रूप से परेशान होकर रोने लगी। उस समय सभी परिजनों ने काफी समझा बुझा दिया था। लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी बिटिया फेल होने दिल लगा लेगी। उसके बेहोश होने पर उन्हें सूचना मिली। उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। फार्मेसिस्ट एन बी तिवारी ने बताया कि छात्रा की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com