उत्तराखंड में नाशपाती का समर्थन मूल्य 11 रुपये किलो घोषित-

खबर शेयर करें

चमोली। उत्तराखंड सरकार ने वर्ष 2022 के लिए सी ग्रेड सेब यानी नाशपाती का न्यूनतम समर्थन मूल्य 11 रूपये प्रति किलो घोषित किया है। इसकी जानकारी चमोली जिले के मुख्य उद्यान अधिकारी ने दी। मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा नाशपाती का क्रय 15 अगस्त से 31 अक्टूबर तक किया जाएगा।

क्रय किए जाने वाले नाशपाती का न्यूनतम व्यास 50 मिमी. से कम नहीं होना चाहिए। फल सडे़, गले तथा कटे नहीं होने चाहिए। फलों की तुडाई उपरान्त फलों के वाष्पीकरण से वजन में होने वाली कमी को ध्यान में रखते हुए क्रय के समय तौल में 2.50 प्रतिशत अधिक वजन लिया जाएगा। यह योजना केवल कृषकों के लिये होगी। ठेकेदार व बिचौलिये इस योजना के दायरे में नहीं आएंगे। उन्होंने बताया कि जिले में हेलंग, जोशीमठ, तपोवन, मलारी तथा घेस में संग्रह/क्रय केन्द्र बनाये गये हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119