दो दिन से लापता युवक की लाश घर के समीप टंकी में मिली, मेडिकल कालेज में था इलेक्ट्रिशियन  

खबर शेयर करें

जागेश्वर । नायल गांव निवासी गुमशुदा युवक की लाश उसके घर समीप ही पानी की टंकी में मिली। पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुटी है।   भनोली तहसील के ग्राम नायल कच्छ्योला निवासी दिनेश चंद्र पांडे पुत्र रमेश चंद्र पांडे (44) एक दिसंबर की सुबह घर से लापता था। स्वजनों ने दन्यां थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि युवक अपने घर से दन्यां गया था। जब युवक घर नहीं लौटा तो स्वजनों ने संभावित जगहों पर खोजबीन की। घर से कुछ दूर युवक की स्कूटी और मोबाइल मिल गई। अनहोनी की आशंका को देखते हुए परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

दो दिनों से स्थानीय लोग युवक की तलाश कर रहे थे। रविवार को दिन में घर के समीप पानी की टंकी में युवक की लाश दिखाई दी, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया गया कि मृतक के तीन बच्चे हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दन्यां जसविंदर सिंह और उप निरीक्षक प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे, उन्होंने शव का पंचनामा भरा और पीएम के लिए जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा भेज दिया है। लोगों का कहना है कि मृतक दिनेश चंद्र कुछ समय से किसी अवसाद में था। अवसाद की वजह से संबंधित सुसाइड नोट भी वह लिखकर गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119