अलग-अलग क्षेत्रों से तीन युवक और एक नाबालिग छात्रा लापता

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से तीन युवक और एक नाबालिग छात्रा लापता हो गए है, जिससे परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। तीनों परिवारों ने पुलिस से उनके प्रियजनों की शीघ्र बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस ने तीनों मामलों में गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के एक घर से 14 वर्षीय नेहा नामक नाबालिग छात्रा लापता हो गई है। कम्मो देवी, नेहा की मां ने बताया कि उनकी बेटी 9 बजे सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। दोपहर में कम्मो देवी अपने काम पर चली गई और जब शाम 6 बजे घर लौटी तो पता चला कि नेहा बिना किसी सूचना के घर से कहीं चली गई थी। कम्मो देवी के अनुसार नेहा शाम 4 बजे घर वापस आई थी, उसने कपड़े बदले और फिर बिना कुछ बताए बाहर चली गई। इसके बाद से परिवार और आस-पड़ोस के लोग उसकी तलाश कर रहे है, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई। परिजनों को शक है कि नेहा किसी लड़के से फोन पर बात कर रही थी जिसे शायद वह बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। मां ने बनभूलपुरा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पत्रकार कल्याण कोष के बजट को दस करोड़ करेगी सरकार : सीएम धामी 

वहीं, रामपुर रोड के गली नंबर 8 निवासी 17 वर्षीय आशीष सुमन भी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। आशीष की मां ने हल्द्वानी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका बेटा 18 नवंबर की रात करीब 11 बजे बिना किसी सूचना के घर से चला गया। आशीष के लापता होने के बाद से उसके परिजन काफी परेशान है और पुलिस से उसकी शीघ्र बरामदगी की अपील कर रहे हैं। इसके अलावा नीलियम कॉलोनी महर्षि रोड निवासी 17 वर्षीय हार्दिक भट्ट पिछले छह दिनों से लापता है। 

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119