ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में 248 से अधिक यूनिट रिकार्ड रक्तदान

खबर शेयर करें

भीमताल। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीममताल के एन०सी०सी०, एन०एस०एस० एवं कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर स्वयं सेवी संस्था बालकिशन देवकी जोशी चेरिटेबल, सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय हल्द्वानी, बी०डी० पाण्ड ब्लड बैंक नैनीताल के सहयोग से किया गया। एच०डी०एफ०सी० बैंक हल्द्वानी शाखा की ओर से श्री अविनाश गोयल एवं श्री अमित पाण्डे द्वारा समस्त रक्तदाताओं के रेफ्रेसमेन्ट का प्रबन्ध किया गया।

रक्तदान शिविर में तीनो ब्लड बैंक से आये हुये वरिष्ठ चिकित्सकों एवं तकनीशियनों द्वारा छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को रक्तदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। शिविर में बालकिशन देवकी जोशी चेरिटेबल ब्लड बैंक द्वारा 158 यूनिट, सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय हल्द्वानी द्वारा 60 यूनिट एवं बी०डी० पाण्डे ब्लड बैंक नैनीताल द्वारा 30 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बिना परमिट के शादी ब्याह मे नही जाएगी केमू बस, होगी कार्रवाई

शिविर में छात्रों, अध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा बढ़चढ़कर भागीदारी की गई। शिविर में लगभग 300 से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। रक्त दान शिविर में सर्वप्रथम परिसर के निदेशक प्रो० कर्नल अनिल कुमार नायर से०नि० द्वारा रक्तदान देकर सभी का उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्राध्यापकों सहित छात्र-छात्राओं की टीम दिनभर व्यवस्था करने में लगी रही।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119