एनएसएस के तत्वाधान में ट्रेनिंग कम प्लेसमेंट कार्यशाला का आयोजन

खबर शेयर करें

-एमबी महाविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग व प्लेसमेंट सेल पर हुई कार्यशाला

एस आर चंद्रा

हल्द्वानी (नैनीताल) एम बी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी नैनीताल में कैरियर काउंसलिंग तथा प्लेसमेंट सेल व एन एस एस के तत्वाधान में ट्रेनिंग कम प्लेसमेंट कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य एन0 एस0 बनकोटी तथा कार्यशाला समन्वयक प्रोफेसर अंजू बिष्ट की अध्यक्षता में किया गया । जिसमें स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर के 150 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
कार्यशाला मुख्यत: तीन सत्र में संचालित की गई । प्रथम सत्र में “जिओ स्मार्ट सेल्स ट्रेनिंग” ग्रुप से श्री राहुल बक्शी द्वारा ट्रेनिंग प्रोग्राम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पर्सनालिटी डेवलपमेंट तथा एफ0 एस0 एम0 टेलीकॉलर सिम कार्ड के विषय में विस्तृत जानकारी दी । इसकी उपरांत श्री त्रिभुवन कुमार द्वारा 5 जी नेटवर्क तकनीकी की सहायता से कम्युनिकेशन संचार माध्यमों के विकास विषय पर जानकारी उपलब्ध कराई ।
कार्यशाला के दूसरे सत्र में कैरियर लांचर दिल्ली के श्री दिक्षित मिश्रा द्वारा कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) , बैंकिंग एडमिनिस्ट्रेशन की सेवा, एस एस सी तथा वन डे एग्जाम की तैयारियों को स्नातक अध्यन के साथ-साथ किस प्रकार किया जा सकता है इसके विषय में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के साथ साथ इन परीक्षाओं की तैयारियों से संबंधित मोक टेस्ट पेपरों की जानकारी व उनके ऑनलाइन प्लेटफार्म सर्वर के बारे में अवगत कराया ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सनफॉक्स टेक्नोलॉजीज के संस्थापक ने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल में दिए उद्यमिता के मूल मंत्र


वहीं कार्यशाला के तीसरे सत्र में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, आई आई टी दिल्ली के रिटायर्ड प्रोफ़ेसर वी के त्रिपाठी द्वारा “वैज्ञानिक उपलब्धियों का मानवीय आजादी में योगदान” विषय पर अत्यधिक रोचक तथा समसामयिक उदाहरण के साथ तार्किक विश्लेषण प्रस्तुत किया गया । इसके साथ ही वैज्ञानिक उपलब्धियां तथा नवीन खोज किस प्रकार मानव सभ्यता को विकसित करने के साथ-साथ प्राकृतिक संतुलन के नए चैलेंज पैदा कर रही है इस विषय पर विस्तृत चर्चा की गयी ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शादी का झांसा देकर पहले बनाए संबंध, अब करने लगा दहेज की डिमांड, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज


कार्यशाला का संचालन करियर काउंसलिंग तथा प्लेसमेंट सेल सह-संयोजक डॉ0 नवल किशोर लोहनी द्वारा किया गया । इस मौके पर कार्यक्रम में कुछ रूप से डॉ0 संजय खत्री, डॉ0 दीपा वर्मा, डॉ0 मंजू पनेरू, डॉ0 किरण कर्नाटक, डॉ0 अंजू बिष्ट, डॉ0 राकेश कुमार सम्मिलित रहे ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को पकड़ा, साथी फरार

कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु कैरियर काउंसलिंग तथा एन एस एस टीम के साथ सभी आगंतुओं अतिथियों तथा कार्यशाला में सम्मिलित सभी छात्र छात्राओं को डाॅ0 अंजू बिष्ट ने सभी को धन्यवाद दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119