त्रिनैली-मंगलता सड़क में घटिया सामग्री लगाने का आरोप-

खबर शेयर करें

रीठागाड़ी दगडिय़ों संघर्ष समिति के सदस्यों ने जताई नाराजगी-


अल्मोड़ा। भैसियाछाना विकास खंड के त्रिनैली-मंगलता सड़क में घटिया सामग्री लगाने से ग्रामीण गुस्साए हैं। विदित हो कि मंगलता त्रिनैली सड़क मार्ग चार ग्राम सभा व पंद्रह तोकों को जोडऩे वाली सड़क है। यह सड़क 28 किलोमीटर है। पीएमजीएसवाई द्वारा इस सड़क में काम किया जा रहा है।

रीठागाड़ी दगडिय़ों संघर्ष समिति के सदस्यों ने मंगलता त्रिनैली सड़क मार्ग को भ्रष्टाचार के भेट चढ़ाने का आरोप लगाया है। सुरक्षा दीवार व कलवर्ट व अन्य निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री लगाने के कारण यह सड़क ग्रामीणों के लिए परेशानियों का कारण बना है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं ने काटा हंगामा, पुलिस ने काटा चालान


इससे पूर्व ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन व मुख्यमंत्री पोर्टल पर सड़क की अनियमितता पर शिकायत की है। इधर दो दिनों से सड़क में अनियमितता व घटिया सामग्री लगाने के आरोप में कार्य रुका है। इस सड़क मार्ग का काम शुरू से कुछ न कुछ परेशानियों का कारण बना है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जेल परिसर में नहीं किया गया कोई अनुष्ठान : जेल अधीक्षक

रीठागाड़ी दगडिय़ों संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी, समिति सचिव नन्दन राणा, सामाजिक कार्यकर्ता कुन्दन सिंह राणा, प्रताप राणा, एड. गोबिंद सिंह राणा, हयात सिंह बाणी, बहादुर सिंह बाणी, राम सिंह बाणी, हीरा सिंह राणा आदि ने इस सड़क में घटिया सामग्री लगाने के बारे नाराजगी जताई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119