अंडर 23 के ट्रॉयल 28 सितम्बर को जी एन जी क्रिकेट एरीना, हल्द्वानी में होंगे

खबर शेयर करें

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के तत्वावधान में
खिलाड़ी रेजिस्ट्रेशन हेतु क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के कार्यालय राधा स्पोर्ट्स, सदर बाजार में सम्पर्क कर सकते है
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वावधान में होने वाले अंडर 23 आयु वर्ग की चयन प्रक्रिया के अंतर्गत अल्मोड़ा जिले के ट्रायल 28 सितम्बर 2023 गुरुवार को सुबह 11 बजे से जी. एन. जी. क्रिकेट एरीना, हल्द्वानी में होना सुनिश्चित हुआ है।


क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के द्वारा जिला स्तर पर अंडर 23 ट्रायल की जानकारी देते हुए उपाध्यक्ष हेमन्त बिष्ट ने बताया कि ट्रायल हेतु रेजिस्ट्रेशन फॉर्म 24 सितम्बर से राधा स्पोर्ट्स, सदर बाजार, रानीखेत में उपलब्ध रहेंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अभी-अभी... दर्दनाक हादसा--गोरापड़ाव निवासी बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने कुचला


पंजीकरण कराने के लिए खिलाड़ियों को डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड, वोटर आई. डी. या पैन कार्ड, 2 वर्ष के शैक्षिक प्रमाण पत्र, वर्तमान स्कूल/कॉलेज का बोनाफाईड प्रमाणपत्र एवं फोटो लाना अनिवार्य है। अंडर 23 आयु वर्ग में 1 सितम्बर 2000 के बाद जन्मे खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते है। कोई भी खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के कार्यालय राधा स्पोर्ट्स, सदर बाजार, रानीखेत में सम्पर्क कर सकता है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119