टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिकियासैण में मनाया क्षय रोग दिवस

खबर शेयर करें

एसआर चंद्रा

भिकियासैण। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिकियासैण में विश्व क्षय रोग दिवस मनाया गया।
आयोजित विश्व क्षय रोग दिवस प्रधानमन्त्री टीबी मुक्त भारत’ अभियान के तहत मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोडा़ व जिला क्षय रोग अधिकारी के दिशानिर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिकियासैण चिकित्सा प्रभारी डा0.पियूष रंजन की अध्यक्षता में गोष्ठी सम्पन्न हुई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नैनीताल बैंक को बेचा तो देशभर में हड़ताल करेंगे : एआईबीईए

आयोजित गोष्ठी में प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा सम्बन्धित रोग के बचाव सम्बन्धी विस्तृत जानकारी दी गई। डा0 विवेक पन्त चिकित्साधिकारी भतरौंजखान ने भी टीबी रोग के लक्षण, संक्रमण, बचाव, खान- पान आदि की विस्तृत जानकारी दी। सभी सीएचओ को हर माह की -14 तारीख को मनाने को कहा। इस मौके पर एएनएम दीपा आर्या, हीरादेबी, पुष्पा भैसोडा़,
हीरा देवी, भवानी बिष्ट, प्रेमा देबी, मन्जू खाती,
बसन्ती भटट,शमा प्रवीन,साथ मोर्या, किरन चौधरी, दीपा मावडी़, अंकिता भट्ट, रवि पांडे, शुभम कुमार,
रश्मि,राजन,हिमानी,मंजू पाल, पुष्पा कान्डपाल, दिक्षा के साथ ही सीएओ मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119