बीस लाख रुपये की साइबर ठगी में दो आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। बीस लाख रुपये की साइबर ठगी का खुलासा करते हुए राजपुर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गैंग का सरगना रोहन निवासी जबलपुर, मध्यप्रदेश फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि राजपुर निवासी व्यवसायी योगेश कुमार को 50 लाख रुपये का लोन दिलाने का झांसा दिया था। लोन के नाम पर उनसे अलग-अलग किश्तों में 20 लाख रुपये ठग लिए गए। रकम पीड़ित ने ऑनलाइन ट्रांसफर की थी। पैसे भेजने के बाद आरोपियों ने अपने नंबर बंद कर लिए। जब कोई संपर्क नहीं हुआ तो योगेश को ठगी का एहसास हुआ।
उन्होंने बीते पांच सितंबर को राजपुर थाने केस दर्ज कराया। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी अंतरराष्ट्रीय सर्वर और ऑनलाइन पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल कर ठगी को अंजाम देते थे। ये लोग बिहार में बैठकर अपनी ठगी का संचालन कर रहे थे। पुलिस ने अमन (उम्र 26 वर्ष) निवासी मयापुरी, मुजफ्फरनगर और ईशान त्यागी (उम्र 28 वर्ष) निवासी मोहननगर, गाजियाबाद, यूपी को हरिद्वार बाईपास रोड से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के बैंक खाते में साइबर ठग रोहन ने रकम जमा कराई। इसके बाद दोनों को कमीशन देकर शेष रकम अपने दिए बैंक खाते में ट्रांसफर करा ली। राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com