प्रधानों का दो दिवसीय प्रशिक्षण ब्लाक सभागार में हुआ सम्पन्न

खबर शेयर करें

-राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार अभियान के तहत महिला बाल विकास समिति देहरादून के तत्वावधान में ग्राम प्रधानों का दो दिवसीय प्रशिक्षण ब्लाक सभागार में हुआ सम्पन्न

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण (अल्मोडा़) विकास खंड भिकियासैण ब्लाक के सभागार में राष्ट्रीय स्वरोजगार अभियान के तहत महिला बाल उत्थान समिति देहरादून की ओर से आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों के द्वितीय चरण के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन पंचायतों को सशक्त तथा आत्म निर्भर बनाने की जानकारियों के साथ हो गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  प्रधानमंत्री आवास योजना साकार कर रही घर का सपना- योजना के दूसरे चरण में उत्तराखंड के लोगों को मिलेगा अधिक अनुदान


बुधवार को आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों के ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण के समापन सत्र में महिला एवं बाल उत्थान समिति अध्यक्ष सुनीता नौटियाल ने कहा पंचायतों की मजबूती, अधिकार, कार्ययोजना को मजबूती देने के लिए प्रदेश भर में विकास खंड एवं न्याय पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं,जिसमें गरीबी युक्त और उन्नत, आजीविका गाँव, स्वस्थ गाँव बाल हितैसी गा़ँव,जल पर्याप्त गाँव, स्चछ हरा भरा गांव, आत्म निर्भर बुनियादी गाँव,सामाजिक रूप से सुरक्षित गाँव, सुशासन युक्त गाँव, व महिला हितैशी गाँव आदि थीम शामिल है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  भूमि बेचने का झांसा देकर एक करोड़ चार लाख हड़पे, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज


इस दौरान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सतीश पांडेय ने त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था, ग्राम पंचायत विकास योजना, ई-पंचायत, महिला विकास एवं पंचायतें, महिला सुरक्षा तथा संवैधानिक प्रावधान आदि की विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा प्रशिक्षण में सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने कई जनसमस्याओ को साझा कर कई सवाल भी किये। इस दौरान सभी पंचायत प्रतिनिधियों को एक- एक हैन्ड बैग के साथ पंचायत विकास से सम्बधित किताबें वितरित की गई। इस मौके पर ज्येष्ठ उप प्रमुख संजय गड़ाकोटी, प्रधान संगठन अध्यक्ष प्रेम सिंह रावत, सुनीता नौटियाल, डीके उपाध्याय, सतीश पांडेय, किरन, वरुण सचदेवा,प्रेम रावत, संदीप खुल्ले, बलवंत सिंह बिष्ट,कृपाल रावत,लाल सिंह, राजेंद्र सिंह,हीरा बल्लभ बौडा़ई,प्रभा टम्टा, नन्दन रावत, शंकर सिंह रावत, दर्शन कडा़कोटी, आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119