प्रदेश के पांच जिलों में दो दिन ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश की संभावना-
देहरादून। मौसम विभाग ने राज्य के पांच जिलों में मंगलवार व बुधवार को भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है। इसे देखते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनसुार, अगले चार दिनों में दो दिन ऑरेंज अलर्ट और बाकी के दो दिन यलो अलर्ट रहेंगे। मंगलवार और बुधवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
जबकि सात व आठ जुलाई को नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट रहेगा। आठ के बाद नौ व दस को बारिश में मामूली कमी आ सकती है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, मंगलवार व बुधवार को ऑरेंज अलर्ट के चलते जिला प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है। भारी से बहुत भारी बारिश के चलते संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं कहीं सड़कों, राजमार्गों पर अवरोध, कटाव, पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं कहीं नालों और नदियों में अतिप्रवाह, निचले इलाकों में जल भराव हो सकता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com