साढ़े छह किलो चरस के साथ दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

बनबसा। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशन में पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस व एसएसबी ने संयुक्त चैैकिंग के दौरान बनबसा में नेपाल सीमा पर दो तस्करों को गिरफ्तार कर साढ़े छह किलो चरस बरामद की है।

एसपी अजय गणपति ने बताया कि 20 जनवरी को थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत शारदा नदी के तटबन्ध के निकट पिल्लर नं. 805 से 200 मीटर पहले सड़क पर प्रभारी शारदा बैराज थाना बनबसा पुलिस टीम तथा एसएसबी बनबसा टीम ने संयुक्त चैकिंग के दौरान आरोपी पूरन बूढ़ा (28) पुत्र भवी बूढ़ा निवासी लेकगांव जिला बंजाग कंचनपुर वार्ड नं. सात शुक्लाफांटा थाना चैनपुर नेपाल के कब्जे से तीन किलो 465 ग्राम अवैध चरस तथा आरोपी रवीन्द्र बूढ़ा (29) पुत्र फिट्टू बूढ़ा निवासी लेकगांव जिला बंजाग कंचनपुर वार्ड नं. सात थाना चैनपुर नेपाल के कब्जे से तीन किलो 100 ग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अग्निवीर भर्ती 28 नवंबर से होगी शुरू

आरोपियों के विरूद्ध थाना बनबसा में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। दोनों के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण, शारदा बैराज चौकी प्रभारी ललित पांडेय, जगवीर सिंह के अलावा एसएसबी की टीम शामिल रही।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119