सड़क हादसे के शिकार लोगों को ग्रामीणों ने दी अंतिम विदाई, एक साथ जली पांच चिताएं

खबर शेयर करें

ओखलकांडा में बीते दिवस हुई थी सड़क दुर्घटना

सात लोगों की गुरुवार को गमगीन माहौल में गौला नदी में अन्तिम संस्कार

भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के पतलोट में बीते दिवस सड़क दुर्घटना में मारे गये सात लोगों की गुरुवार को गमगीन माहौल में तुषराड गांव स्थित गौला नदी में अन्तिम संस्कार किया गया। जबकि सातवें मृतक महेश रेखाड़ी बेतालघाट के निवासी हैं, जो तुषराड़ में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। अंतिम संस्कार में विधायक राम सिंह कैड़ा व पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी भी शामिल हुए। बता दें बुधवार की शाम को हल्द्वानी से पुटपुड़ी गांव को जा रही मैक्स कार पतलोट के समीप गहरी खाई में गिर गयी थी। इस सड़क दुर्घटना में‌ 7 लोगों की मौत हो गई थी।

जिसमें मृतक चालक भुवन चंद्र भट्ट निवासी भद्रकोट को मुखाग्नि उनके पुत्र रवि भट्ट ने दी। ममता भट्ट निवासी पुटपुडी को मुखाग्नि उसके भाई नीरज भट्ट और दीपक भट्ट ने दी‌। भद्रकोट गांव निवासी महेश परगाॅई, पार्वती परगाॅई, कविता परगाॅई को मुखाग्नि मोहित परगाॅई ने दी। उमेश परगाॅई को मुखाग्नि उसके भाई हेम परगाॅई ने दी। सभी मृतकों का एक साथ पांच चिताओं में अंतिम संस्कार किया गया‌। सैकड़ों की संख्या में गांव वालों ने नम आंखों के साथ सभी को अंतिम विदाई दी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119