नोएडा में आठवीं मंजिल से गिरे युवक की मौत, ऑनलाइन ऐप के जरिए बने थे दोस्त

खबर शेयर करें

नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत ने सनसनी फैला दी है। मामला सेक्टर-74 स्थित नार्थ आई सोसाइटी का है, जहां आठवीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत हो गई।

मृतक की पहचान शुभम कुमार (निवासी — हरदुआगंज, अलीगढ़) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक शुभम की पहचान करीब छह महीने पहले एक ऑनलाइन ऐप के जरिए छह युवकों से हुई थी। बताया जा रहा है कि यह ऐप समलैंगिक समुदाय से जुड़ा था। इसी माध्यम से सभी युवकों ने नोएडा के सेक्टर-74 स्थित एक फ्लैट में मिलने की योजना बनाई थी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  फर्जी एसएसबी जवान बनकर युवती से सगाई, फिर बनाए शारीरिक संबंध — ₹2.77 लाख की ठगी, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

फ्लैट को शॉर्ट-स्टे रेंटल के रूप में बुक किया गया था। रविवार रात सभी युवक वहां पहुंचे थे। इसी दौरान शुभम अचानक फ्लैट की आठवीं मंजिल की बालकनी से नीचे गिर गया। गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं। सोसाइटी के सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। शुभम को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा भीमताल के एनएसएस स्वयंसेवक आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के लिए चयनित

घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर-113 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पता चला कि फ्लैट में ठहरे कुछ युवक रात में ही वहां से चले गए थे, जबकि दो युवक मौके पर मौजूद मिले। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने फ्लैट को सील कर फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कश्मीर से लौटे प्रवासी मजदूर की बेरीनाग में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि शुभम की मौत दुर्घटनावश गिरने से हुई या इसके पीछे किसी तरह की साजिश या विवाद था। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119