भाजपा स्याल्दे मण्डल कार्यसमिति में कार्यकर्ताओं ने लिया एकजुटता का संकल्प

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भाजपा मण्डल स्याल्दे की आज गोलधार डाक बंगले में मण्डल कार्यसमिति का आयोजन किया गया। कार्यसमिति में मुख्य अतिथि के रूप में सल्ट बिधायक महेश जीना मौजूद रहे।
कार्यसमिति का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर तथा बंन्दे मातरम् के साथ किया गया जिसके बाद अतिथियों का स्वागत,परिचय,
मण्डल अध्यक्ष कुन्दन लाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री पूरन रजवार ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों व जी 20 पर चर्चा रखी मण्डल प्रभारी देबी दत्त शर्मा द्वारा मन की बात कार्यक्रम पर रिपोर्ट प्रस्तुत की भैरव दत्त ढौंढियाल द्वारा जोशीमठ आपदा पर रिपोर्ट रखी ,राधारमण उप्रेती द्वारा राजनीति प्रस्ताव पढ़ा गया। जिसका अनुमोदन प्रेम गिरी गोस्वामी व मथुरा दत्त पपनोई द्वारा किया गया ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  युवती की फर्जी आईडीके जरिये आपत्तिजनक फोटो डालने के आरोपी की पूर्व में दी गई अंतरिम जमानत निरस्त -तीन दिन के भीतर कोर्ट के समक्ष आत्म समर्पण करने के निर्देश

ब्यवस्था परिचय दर्शन जोशी द्वारा संचालन मण्डल महामंत्री सुरेंद्र सिंह घुग्त्याल वह हरीश बंगारी द्वारा किया गया। बिधायक महेश जीना ने बोलते हुए कहा कि कार्यक्रम आपसी मतभेद छोड़कर एकजुट होकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करें जो संगठन के लिए निरंतर कार्य करेगा पार्टी उसी कार्यकर्ता का सम्मान करेगी। इस अवसर पर पूरन पंचोली,बासवा नन्द,पूरन उपाध्याय,हरीश नैलवाल,जीवन्ती बंगारी,रजनी पपनोई,जानकी बंगारी,चम्पा कतयूरा,लक्ष्मण सिंह,जगत अधिकारी,मोहन कत्यूरा,उर्वा दत्त पपनोई,चन्दन माहोडी,संजय नेगी,भूपाल सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119