भिकियासैंण-तस्करों ने रोड में फैंकी 30 पेटी शराब-
रिपोर्ट एसआर चंद्रा
भिकियासैंण। यहां अंग्रेजी शराब की शेल्समैनो के द्वारा विगत सप्ताह एसडीएम राहुल शाह को सूचना दी कि आज रात्रि कहीं से हरियाणा ब्राँन्ड की अंग्रेजी शराब आ रही है।जैसे ही सूचना प्राप्त हुयी, उसका पीछा करते हुए तहसीलदार विवेक राजौरी अपने टीम के साथ जैनल की ओर निकले, तो जैनल -नौला मार्ग के मध्य दल्मोडी़ मोटर मार्ग कै लगभग -50मीटर आगे -30 पेटी शराब रोड के किनारे अज्ञात मिली, जिसको स्थानीय अंग्रेज़ी शराब के दुकान की पिकप से तहसील मुख्यालय पहुँचाया। राजस्व उपनिरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ -60 आबकारी एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। टीम में नायब तहसीलदार दिवान गिरी, राजस्व उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, व होम गार्ड शामिल रहे। मालूम हो इससे एक माह पूर्व बासोट बाजार में भी अज्ञात वाहन से शराब पकडी़ गयी।
जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया। तहसील प्रशासन हो या फिर पुलिस प्रशासन से सवाल है कि इतनी शराब आंखिर कहां से इन क्षेत्रों में वाहनों से पहुँच रही है, एक ओर सरकार शराब के लाइसैंस देकर दुकाने खुलवा रही हैं, दूसरी ओर ऐसे बैखौफ शराब तस्करों पर नकेल नही कसी जा रही हैं। इससे लगता है जरूर इसमें दाल में काला हैं। जब इसकी सूचना पत्रकारों द्वारा मागी जाती है, तो वे एक दूसरे पर ठिकरा फोड़ देते हैं कि यह सूचना उनके पास है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com