आज ध्वस्त होंगे मलिक के बगीचे में अवैध निर्मित मदरसे और नमाज स्थल, लोगों से सहयोग की अपील

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मलिक के बगीचे में अवैध निर्मित मदरसे और नमाज स्थल को ध्वस्त करने को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। शनिवार देर शाम सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह व सीओ संगीता की अगुवाई में प्रशासन व पुलिस टीम ने बनभूलपुरा थाने से मलिक के बगीचे तक फ्लैग मार्च निकाला और सभी लोगों से सहयोग प्रदान करने की अपील की ताकि शहर में शांति व्यवस्था बनी रही। इसके साथ ही जनपद के सभी थाना और चौकी क्षेत्र के फोर्स के साथ पीएसी जवान भी बुला लिए गए है। प्रशासन व पुलिस द्वारा निकाले गए फ्लैग मार्च का मलिक के बगीचे में कुछ लोगों ने अपना विरोध भी जताया लेकिन पुलिस ने सभी लोगों को शांतिपूर्वक समझाया कि प्रशासन एवं पुलिस की कार्रवाई के बीच कोई भी बाधा न उत्पन्न करें, क्योंकि यह नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

इधर फ्लैग मार्च के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि रविवार को नगर निगम के नोटिस के बाद मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे और नमाज स्थल के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होनी है। ऐसे में सभी क्षेत्र के लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की जा रही है। ध्वस्तीकरण को लेकर भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात की जा रही है ताकि ध्वस्तीकरण के कार्य को आसानी से किया जा सके। सभी थाना चौकी के प्रभारी और भारी संख्या में पीएसी फोर्स तैनात रहेगी। इसके साथ ही ड्रोन से भी नजर रखने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि ध्वस्तीकरण को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। अराजक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस की एक टीम अलग से तैयार की गई है। आसपास बैरिकेडिंग भी लगाई जा रही है ताकि अनावश्यक लोग अंदर प्रवेश न कर पाए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मुकेश बोरा के मददगारों की लिस्ट में तीन और नाम जुड़े
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119