लोकसभा चुनाव में भाजपा ने लगातार तीसरी बार उत्तराखंड में सभी पांच सीटें जीती, किसको कितने मत मिले विस्तार से पढ़े खबर

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में भाजपा ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजों में लगातार तीसरी बार प्रदेश की सभी पांच सीट पर जीत हासिल कर मुख्य विपक्षी कांग्रेस को सीधे मुकाबले में शिकस्त देकर एक बार फिर अपना वर्चस्व साबित किया ।

प्रदेश में 56.8 फीसदी मत प्राप्त करने वाली भाजपा ने इस जीत के साथ ही पर्वतीय प्रदेश में अपना दबदबा कायम रखा है। वर्ष 2014 से लोकसभा चुनावों में अजेय बनी हुई भाजपा 2017 और 2022 विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस को धूल चटा चुकी है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मोटाहल्दू आसपास के क्षेत्रों में पांच घंटे से विद्युत गुल -शिकायत के बावजूद भी अधिकारी विद्युत व्यवस्था नहीं कर पाए सुचारु

केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के प्रकाश जोशी पर 3,34,558 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। भट्ट को जहां 7,72,671 मत मिले वहीं जोशी को केवल 4,38,123 वोट प्राप्त हुए।

हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के वीरेंद्र रावत को 1,64,056 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की। रावत पहली बार लोकसभा पहुंचे हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत को 6,53,808 मत मिले वहीं वीरेंद्र रावत 4,89,752 वोट प्राप्त हुए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  क्वारब में सड़क की स्थिति खतरनाक -सड़क का किनारा टूटा

टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा की निवर्तमान सांसद महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के जोतसिंह गुनसोला को 2,72,493 मतों के अंतर से हराकर एक बार फिर जीत हासिल की। शाह को जहां 4,62,603 मत मिले वहीं गुनसोला 1,90,110 वोट हासिल कर पाए।

टिहरी राजपरिवार से ताल्लुक रखने वाली शाह इस सीट पर लगातार चौथी बार निर्वाचित हुई हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बहु. किसान सेवा सहकारी समिति मोटाहल्दू में वर्ष 2024-25 के लिए 21.47 करोड़ रुपए का बजट पारित

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और अल्मोड़ा सुरक्षित संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को 2,34,097 मतों से जीत हासिल की।

पौड़ी गढ़वाल सीट पर पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और पार्टी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के गणेश गोदियाल को 1,63,503 मतों से हराया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119