ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में गणित विषय पर मेरू कॉम्बिनेटरिक्स सम्मेलन

खबर शेयर करें

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद देहरादून, गणितीय विज्ञान संस्थान चेन्नई, भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलूरू और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास के सहयोग से 1 जून से 3 जून-2024 तक दूसरे मेरू कॉम्बिनेटरिक्स-2024 सम्मेलन का आयोजन किया गया।

यह सम्मेलन मेरू वार्षिक कॉम्बिनेटरिक्स कॉन्फ्रेन्स श्रृंखला का दूसरा आयोजन है जो भारत में कॉम्बिनेटरिक्स के क्षेत्र को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एक प्रमुख कार्यक्रम है। कार्यक्रम के प्रारूप में संयुक्त विषयों पर दो गहन लघु पाठ्यक्रम और योगदान वार्ता एवं पोस्टर प्रस्तुतियों की एक श्रृंखला शामिल है। नाम ‘मेरू’ माउन्ट मेरू से आया है जो पवित्र पर्वत है एवं शास्त्रीय भारतीय छन्द शास्त्रीयों द्वारा अध्ययन किये गये द्विपद गुणांक के त्रिकोण का प्रतीक है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मोटाहल्दू में राहगीरों के लिए खतरा बना गड्ढा, जिम्मेदार मौन

सम्मेलन के लिए वैज्ञानिक सलाहकार समिति में प्रो० अरविन्द अय्यर (आईआईएससी बैंगलूरू) प्रो० एन० नारायणन (आईआईटी मद्रास), प्रो० अमृताशुं प्रसाद (आईएमएससी चेन्नई) एवं प्रो० एस० शिमराम कृष्णन (आईआईटी बम्बई) रहे। मुख्य वक्ताओं में प्रो० ए०वी जयन्तीन (आईआईटी मद्रास) एवं प्रो० अतुल दिक्षित (आईआईटी गांधीनगर) रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला -ट्रक ने दो सौ मीटर तक बाइक सवार को घसीटा

स्थानीय आयोजन समिति में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल के श्री मोहित पन्त डॉ० बी०पी जोशी, डॉ० मेहुल मनु, सुश्री कशिष मिर्जा एवं संकाय छात्र प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पुलिस ने मुठभेड़ में बरेली के दो चेन स्नैचर दबोचे

मेरू कॉम्बिनेटरिक्स-2024 सम्मेलन महत्वपूर्ण शैक्षणिक संवाद और सहयोग को बढ़ावा देगा जिसमें भारत और विदेशों से प्रतिभागी शामिल होंगे। उपस्थित प्रतिभागियों ने जीवन चर्चाओं एवं प्रस्तुतियों से संयुक्त गणित की समझ और अनुप्रयोग को आगे बढ़ाने का प्रयास किया।

Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119