हरिद्वार में अब तक 90 हजार से अधिक विवाह पंजीकृत -लिव-इन के 22 आवेदन निरस्त
हरिद्वार। समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होने के बाद हरिद्वार जिले में विवाह पंजीकरण की रफ्तार तेज हो गई है। जिले में अब तक 90,047 विवाहों का पंजीकरण किया जा चुका है। वहीं, लिव-इन रिलेशनशिप के लिए आए 40 में से 22 आवेदन अभिलेखों के अभाव में निरस्त कर दिए गए हैं।
ग्राम पंचायत गाजीवाली ने इस मामले में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह पूरे जनपद की पहली पंचायत बन गई है, जहां 26 मार्च 2010 के बाद हुए सभी 201 विवाहों का शत-प्रतिशत पंजीकरण पूरा कर लिया गया है।
जिला पंचायत राज अधिकारी एवं यूसीसी पोर्टल के नोडल अधिकारी अतुल प्रताप सिंह ने बताया कि लिव-इन में साथ रहने के लिए 40 जोड़ों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इनमें से 12 जोड़ों को अनुमति दी जा चुकी है, जबकि 22 आवेदन निरस्त किए गए हैं। शेष आवेदनों पर प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर तक नगर निकाय क्षेत्रों में 27,631 विवाह और ग्रामीण क्षेत्रों में 62,416 विवाह पंजीकृत किए गए हैं।
डीएम मयूर दीक्षित और डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह ने ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह नेगी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनुज कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं को उनके सहयोग के लिए बधाई दी है।
अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि 9 नवंबर तक प्रत्येक विकासखंड से कम से कम पांच ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए तथा 31 दिसंबर तक जिले के सभी पात्र लोगों का पंजीकरण पूर्ण किया जाए। इसके लिए नगर निकायों और ग्राम पंचायतों में रोस्टर बनाकर पंजीकरण शिविर लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

थाईलैंड में चमकी रानीखेत की प्रज्ञा जोशी, विश्व जुजित्सु चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक
करोड़ों की साइबर ठगी का पर्दाफाश, निजी बैंक का उपप्रबंधक समेत तीन गिरफ्तार