काठगोदाम क्षेत्र में डेंगू से हुई महिला की मौत के बाद नगर निगम सतर्क, प्रभावित इलाकों में किया छिड़काव

खबर शेयर करें

डेंगू के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ नगर निगम प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। बीते दिनों काठगोदाम क्षेत्र में डेंगू से हुई महिला की मौत के बाद नगर निगम सर्तक हो गया है। सोमवार को मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला व नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय की अगुवाई में नगर निगम की टीम ने रेलवे कॉलोनी पहुंचकर वहां का जायजा लिया और प्रभावित इलाकों में छिड़काव किया। साथ ही सभी लोगों को साफ सफाई रखने के अपील की। टीम ने जब रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया तो टीम को मौके से कई स्थानों पर डेंगू के लार्वा भी मिले है जिसके बाद उन्हें नष्ट किया गया। बता दें कि विगत दिनों काठगोदाम की रेलवे कालोनी में डेंगू से पीड़ित एक महिला की मौत हो गई थी। महिला की मौत के बाद कालोनी में कई और लोगों के भी डेंगू से संक्रमित होने की संभावना जताई जा रही है।

जिसके बाद नगर निगम की टीम ने रेलवे कालोनी पहुंची और क्षेत्र में बिलोचिन पाउडर व स्प्रे आदि का छिड़काव किया गया। साथ ही पूरे इलाके की फॉगिंग भी कराई गई। इस दौरान टीम को रेलवे कालोनी सहित आईडब्लू ऑफिस के पास डेंगू के लार्वा भी पाए गए है जिन्हें मौके पर नष्ट कर दिया गया है। रेलवे कालोनी में अभी तीन-चार लोगों के डेंगू संक्रमित होने की खबर है जिनका उपचार चल रहा है और आधा दर्जन लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बांकी है। इधर नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने लोगों से अपने घरों के आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की है। 

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नवरात्र में विधि-विधान से करें कन्या पूजन -जानें कन्या पूजन की विधि, महत्व एवं शुभ मुहूर्त
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119