श्रीमहाकाली दरबार रामलीला में रावण ने किया सीता का हरण –
गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल
सप्तम दिवस की लीला में बाली का हुआ वध ।
विधायक मीना गंगोला रही मुख्य अतिथि-
कुमाऊं की प्रसिद्ध रामलीलाओं में सुमार गंगोलीहाट की श्री महाकाली दरबार रामलीला में 87 वे वर्ष की रामलीला में दर्शकों की भीड़ रामलीला देखने उमड़ रही है । श्री महाकाली दरबार रामलीला के सप्तम दिवस की शुरुवात रावण द्वारा छल से सीता का हरण ,जटायु द्वारा रावण के साथ युद्ध जटायु घायल हो जाते हैं ,वही पंचवटी में सीता को ना देख राम और लक्ष्मण व्याकुल हो उठते हैं ।राम और लक्ष्मण के बीच भावुक संवाद चलता है उसके बाद राम लक्ष्मण सीता को खोजने चल पड़ते हैं रास्ते में शबरी से श्री राम की भेंट होती है। शबरी श्रीराम से पंपापुर जाकर हनुमान से मिलने को कहती हैं जहां हनुमान व प्रभु श्री राम का मिलन होता है और हनुमान श्री राम की सुग्रीव से भेंट कराते हैं ।
वही तब सुग्रीव व बाली के बीच भीषण युद्ध होता है जिसमें श्रीराम द्वारा बाली का बध किया जाता है ,उसके बाद सुग्रीव का राज्याभिषेक होता है और अंगद को युवराज बनाया जाता है। सप्तम दिवस की रामलीला में गंगोलीहाट की विधायक मीना गंगोला मुख्य अतिथि रही । गंगोला का कमेटी के सदस्य गीता रावल द्वारा बैज अलंकृत किया गया वहीं विशिष्ट अतिथि उप सचिव माध्यमिक शिक्षा चरन राम को कमेटी के अध्यक्ष हेमराज रावल ने बैज अलंकृत कर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक मीना गंगोला ने अपने संबोधन में कहा कि राम की लीला में सत्य की जय और असत्य की हार का संदेश हमको मिलता है इसलिए मनुष्य को अपने जीवन में सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए । वहीं उन्होंने रामलीला कमेटी को पूर्ण सहयोग करने की घोषणा की । इस दौरान विशिष्ट अतिथि चरन राम ने अपने संबोधन में दर्शकों से अपील की कि भगवान राम के बताए हुए मार्ग पर हम सभी को चलना चाहिए और श्री राम का जीवन चरित्र हम सभी के लिए प्रेरणादायक है उन्होंने श्री महाकाली दरबार रामलीला की अपने बचपन के दिनों की यादें भी दर्शकों के साथ साझा की । वही शबरी का अभिनय कमलेश उप्रेती , बाली मुन्ना उप्रेती , सुग्रीव पूरन बोरा ,हनुमान कपिल उप्रेती ,मारीच विनीत धानिक , रावण आशु उप्रेती , जटायु का अभिनय पूरन बोरा ने किया । वही रामलीला में सहयोग करने वालों में प्रकाश रावल ,सभासद नीरज रावल, त्रिभुवन रावल, भगवत रावल ,बबलू पांडे, मनोज उप्रेती , चंदन सिंह ,वीरेंद्र रावल, किशन पाठक, कैलाश सिंह, टी डी उपाध्याय, हरगोविंद रावल ,सागर रावल ,कमल रावल ,पूरन रावल, नवीन पंत , देवराज साह ,सहित तमाम राम भक्त सहयोग कर रहे हैं ।
वही हारमोनियम में श्यामाचरण उप्रेती वह तबले में विशाल कुमार संगत दे रहे हैं ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com