गाय से टकराई स्कूटी, युवक की मौत, महिला घायल

खबर शेयर करें

सितारगंज। सिडकुल मार्ग पर शनिवार रात लावारिस गाय से एक स्कूटी टकरा गई। हादसे में स्कूटी चला रहा युवक व स्कूटी पर पीछे बैठी महिला घायल हो गई। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक रुद्रपुर गैस एजेंसी में कार्यरत था। जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 10 बजे विवेक नगर ट्रांजिट कैम्प निवासी 27 वर्षीय सुमन मजूमदार पुत्र सुदास मजूमदार और विष्णु गार्डन पश्चिमी दिल्ली निवासी शोभा गुप्ता पत्नी राजू स्कूटी से हल्द्वानी से खटीमा की ओर जा रहे थे। सिडकुल मार्ग पर स्कूटी सडक में लावरिस घूम रही गाय से टकरा गई, जिससे स्कूटी असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई।

हादसे में सुमन मजूमदार गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि शोभा गुप्ता को हल्की चोटें आई। दोनों को सितारगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सुमन को मृत घोषित कर दिया। शोभा ने बताया कि स्कूटी के सामने गाय आ गई थी। रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। सुमन का बड़ा भाई कोलकाता में काम करता है, घर में मां और एक भाभी है। एसएसआई कविन्द्र शर्मा ने बताया कि शनिवार रात में जानवर से टकराकर बाइक सवार की घायल होने की सूचना मिली थी। अस्पताल पहुंचाने तक घायल सुमन की मौत हो चुकी थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मासूम बच्ची के पीछे दौड़ने वाले आरोपी युवक पर पोक्सो में मुकदमा दर्ज, आरोपी की तलाश में चार टीमें लगाई
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119