मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी छात्रवत्ति योजना के तहत प्रतिभागिया का चयन-
नारायण बगड। रिपोर्ट केशर सिंह नेगी
रा0इ0का0नारायण बगड प्रांगण में आयोजित मुख्यमंत्री उदयमान खिलाडी अन्नयन छात्रवत्ति योजना के तहत बालक व बालिका स्तर पर 36-36 प्रतिभागियों का चयन किया गया ।
प्रत्येक वि0ख0 स्तर पर चल रही मा0मु0उ0खि0अ0छात्रवित्ति योजना के तहत विभिन्न आयुवर्ग के छात्र/छात्राओं का चयन प्रथम प्रत्येेक विध्यालय से 2-2 छात्र व छात्राओं का चयन किया गया जिसमें चारों न्याय पंचायतों में विभिन्न आयुवर्ग में 271 बालक एवं 236 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया न्याय पंचायत स्तर से चयनित छात्र/दात्रओं का बैटरी टैस्ट खण्ड शिक्षा अधिकारी के0एस0 टोलिया कि अध्यक्षता में रा0इ0का0 प्रांगण्ड में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें से प्रत्येक बालक एवं बालिका वर्ग में 36-36 प्रतिभागियों का चयन जिला स्तर हेतु किया गया । जो कि 21 ता0 को स्पोटस स्टेडियम गोपेश्वर में आयोजित किया जायेगा ।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, भ0ज0पा0 मण्डल अध्यक्ष महेशा नन्द चन्दोला, रामानन्द भटट, प्रधानाचार्य विरेन्द्र सिंह नेगी, प्रदीप नेगी, ब्लॉक क्रिडा प्रभारी मोहन गौड़,अजय नेगी, अनुप रावत, दीपक सिंह, भूपेन्द्र सिंह, हरेन्द्र सिंह, प्रमोद बुटोला,भरत सिंहनेगी, लखपत सिंह,अंशु बिष्ट, कुलदीप बोरा , रविन्द्र सिंह एवं भगवती प्रसाद उपस्थित थे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com