सल्ट के विधायक महेश जीना के बड़े भाई रमेश जीना का आकस्मिक निधन-

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

रमेश जीना के आकस्मिक निधन से जीना परिवार सदमें में-

सभी राजनैतिक सगठनों ने किया शोक व्यक्त-

भिकियासैंण। सल्ट बिधान सभा के बर्तमान नव निर्वाचित विधायक महेश जीना के सबसे बड़े भाई रमेश जीना का आज शांय शुक्रवार को दिल्ली में निधन हो गया है।
मांह अक्टूबर नवम्बर 2020 में आप के छोटे भाई सुरेन्द्र जीना व उनकी पत्नी का भी निधन हो गया था। रमेश जीना के निधन की खबर पाकर उनके छोटे भाई बिधायक महेश जीना सल्ट ने अपने सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिल्ली को रवाना हो गये है। कल होने वाली सभी मंडलों के बैठकैं फिलहाल स्थगित कर दी गयी है। श्री जीना के बड़े भाई रमेश जीना वर्तमान में वैशाली में परिवार के साथ रहते है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  टनकपुर: शारदा नदी में युवक डूबा, तलाश में जुटी एसडीआरएफ और जल पुलिस


उनके निधन पर सल्ट विधान सभा सहित रानीखेत विधान सभा वाशियों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। स्याल्दे के मंडल अध्यक्ष पूरन रजवार सहित सभी मंडलों के अध्यक्षों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उनके निधन की खबर सुनते ही उनके शुभ चिन्तकों ने दिल्ली वैशाली रवानगी शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119