मकान के पीछे भू-स्खलन से पत्रकार सहित तीन की मौत -दो भाई बहिन का बमुश्किल निकाला शव-

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा
भिकियासैंण। तहसील भिकियासैंण के पटवारी क्षेत्र ग्राम रापड़ निवासी पत्रकार आनन्द नेगी पुत्र मदन सिंह उम्र 63 व उनकी पत्नी ऊषा नेगी 56 व उनकी भतीजी बचुली देवी पुत्री गोवर्धन नेगी के दो बच्चे तन्नू व किरन (नाती -नातिन) उम्र नाबालिग अपने आवाश घर में सोए थे कि अचानक सोमवार रात्रि एक बजे तेज बारिश में मकान भरभरा गिर गया। जिसमें तीनों लोगों की मौत हो गयी। जैसे ही खबर तहसील मुख्यालय में पहुंची तो रात्रि में ही राजस्व टीम के साथ पुलिस ने बमुश्किल मंगलवार को तीनों शवों को मलुबे से बाहर निकाला। जिसमें पत्रकार आनन्द नेगी का शव शायं 3 बजे बमुश्किल मिला। पत्नी ऊषा नेगी मकान की गिरने की आवाज सुनकर बाहर निकल गई। मालूम हो अतिवृष्टि के कारण पत्रकार आनंद नेगी का मकान मलुबे की चपेट में आने के कारण धराशाई हो गया।

मृतक पत्रकार नेगी

रात एक बजे पहाड़ी से मलुबा आने के कारण यह हादसा हुआ है। स्वयं नेगी की पत्नी ऊषा नेगी ने किसी तरह बाहर निकल अपनी जान बचाई। रात्रि से अभी तक रेस्क्यू जारी है। लेकिन वर्षा बाधक बनी हुई है। हादसे से पूरे ककलासों पट्टी क्षेत्रवासी शोक में डूबे हैं। घर में कोहराम मचा है। इस मौके नायब तहसीलदार दिवान गिरी, कानूनगो समेत सभी राजस्व उपनिरीक्षक व पुलिस बल के साथ ही ब्लाक प्रमुख चित्रा, कनिष्ठ प्रमुख दीपा कड़ाकोटी, प्रधान प्रतिनिधि चन्द्र प्रकाश, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुन्दर सिंह नेगी, नीमा कड़ाकोटी, गिरीश कड़ाकोटी आदि ने घटना स्थल में पहुंच कर पूरा सहयोग किया। वहीं क्षेत्र के पत्रकारों व राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा, विधायक रानीखेत करन माहरा, सल्ट विधायक महेश जीना, दीपक करगेती, शिल्पकार सेवा समिति भिकियासैंण सहित आदि संगठनों ने उनके निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। तीनों शवों को भिकियासैंण सीएचसी में भेजा गया है, जहां रानीखेत से आए डॉक्टरों की टीम ने उनका पोस्टमार्टम किया। शवों को परिजनों को सौंप दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119