पशु क्रूरता में दो आरोपी गिरफ्तार, वाहन सीज

एक वाहन में चार पशुओं को क्रूरतापूर्वक भरकर ले जा रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वाहन को पुलिस ने सीज करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में केस दर्ज किया है। पुलिस में गिरफ्तार दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है।
उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वायड टीम के उपनिरीक्षक शरद सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के पुरकाजी रुड़की की ओर से एक वाहन में चार पशुओं को क्रूरतापूर्वक भरकर लाया जा रहा है। सूचना मिलने पर उप निरीक्षक अपनी टीम के साथ नारसन बॉर्डर पर पहुंचे, जहां पर उनके द्वारा वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी चालक ने वाहन को दौड़ा दिया। टीम ने घेराबंदी कर मंगलौर गंगनहर पुल के पास वाहन को रोक लिया। टीम ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो आरोपियों को हिरासत में लेते हुए वाहन को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सचिन निवासी ग्राम चरौली थाना भौराकलां मुजफ्फरनगर व किरण पाल निवासी ग्राम मोहम्मदपुर मॉडल थाना भौराकला मुजफ्फरनगर बताया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में केस दर्ज कर लिया है। साथ ही दोनों आरोपियों का चालान कर दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com