हल्द्वानी…ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे पांच सट्टा किंग गिरफ्तार, 15 लाख रुपए बरामद  

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव दिनेश जोशी व संजीत राठौर प्रभारी एसओजी की टीम ने हल्द्वानी के मंगल पड़ाव क्षेत्र में चेकिंग के दौरान  पांच आरोपियों को 1501640 रुपए की नकदी, एक लैपटॉप, एक कैल्कुलेटर, तीन रजिस्टर, सट्टा हिसाब, पैन व 11 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने धारा 3/4/6/13 जुआ अधि  के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में मनोज कुमार गुप्ता  निवासी रामपुर रोड के कब्जे से आठ लाख 1640 रुपए नगद एवं छह मोबाइल तीन सट्टा रजिस्टर,तीन पैन आदि बरामद किया गया। अभिषेक अग्रवाल निवासी सतीष कलोनी हीरानगर के कब्जे से 50,000 रुपए नगद एवं एक मोबाइल फोन, एक एसीईआर कम्पनी का लैपटाप बरामद हुआ।

मो कामिल निवासी ला.न.-18 लाल स्कूल के पास थाना बनभूलपुरा के कब्जे से 2,50,000 रुपए नगद व एक मोबाइल हुआ। विशाल गुप्ता निवासी गली न.-9 रामपुर रोड  के कब्जे से 2,30,000 रुपए नगद एवं दो मोबाइल फोन तथा रोहित गुप्ता निवासी धान मिल बरेली रोड के कब्जे से 1,70,000 रुपए नगद एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। कुल बरामदगी 15,01,640 रुपए नगद बरामद हुए। पुलिस का कहना है कि आरोपी लोगों को ग्राहक बनाकर धनराशि लेकर मैचों में लिमिट बनाकर फिक्सिंग के माध्यम से ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार की सट्टेबाजी का कारोबार करते थे। इसके लिए सरगना मनोज द्वारा मंगल पड़ाव स्थित अपने घर को जुआ-घर के रूप में उपयोग में लिया जा रहा था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने की मांग, ग्रामीणों का तहसील में प्रदर्शन-स्थानीय विधायक ने नहीं उठाया फोन
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119