श्रावण मास की कांवड़ यात्रा पर पंचक के कारण ब्रेक लगा, पंचक बाद उमड़ेगी भक्तों की भीड़

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

श्रावण मास की कांवड़ यात्रा पर पंचक के कारण ब्रेक लग गया है। मंगलवार शाम पांच बजे से पंचक लग गए हैं। पंचक 27 जुलाई शाम पांच बजे हट जायेंगे, जिसके बाद कांवड़ियों की भारी भीड़ जुटने लगेगी। मंगलवार शाम से पंचक के चलते कांवड़ियों की संख्या घटने लगी है। सनातन धर्म में पंचक लगने पर शुभ कार्यों पर पूर्ण रोक लग जाती है। पंचक काल 23 से 27 जुलाई तक रहेगा। ज्योतिष कैलाश घिल्डयाल बताते हैं कि पंचक में घास,फूस,लकड़ी,बांस आदि से निर्मित वस्तुएं उठानी वर्जित है। यदि भूलवश कोई कांवड़ उठा लेता है तो यात्रा का प्रभाव नहीं पड़ता है। इसलिये कांवड़िए इन दिनों में कमर पर गंगा जल लेकर चलते हैं, लेकिन कांवड़ियों की संख्या कम हो जाती है।

वह कहते हैं कि हरियाणा, दिल्ली के कांवडिए पंचक में भी गंगाजल लेने के साथ नीलकंठ मंदिर में जलाभिषेक को आते हैं। जबकि यूपी के कांवड़ियों की संख्या बहुत कम हो जाती है। वह कहते हैं कि कांवड़ के शुरूआती दिनों में यूपी, हरियाणा एवं दिल्ली से ही अधिक कांवडिएं आते है। लेकिन अंतिम चार पांच दिनों में हरियाणा और यूपी के कांवड़ियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। डीएम पौड़ी आशीष चौहान का कहना है कि पंचक के चलते आने वाले दिनों में कांवड़ियों की संख्या में कुछ कमी आयेगी, लेकिन पंचक खत्म होते ही कांवड़ियों की संख्या में कई गुना इजाफा हो जाता है। इसलिये सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये जा रहे हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कार में समुदाय विशेष के युवक के साथ युवती देख लोगों की भीड़ बेकाबू, -पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119