धरमघर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला नेपाली का शव

बेरीनाग। पिथौरागढ़ और बागेश्वर की अंतिम सीमा पर स्थित धरमघर कस्बे में रामलीला मैदान में एक व्यक्ति का शव देखा गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने थल पुलिस को दी। जिस पर थल थानाध्यक्ष शंकर सिंह रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर शव की पहचान की। जिसकी पहचान धीरेन्द्र डांठ पुत्र गंग राम डांठ 32 निवासी बिथ्थडचीर जिला बाजड़ नेपाल के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी बेरीनाग भेज दिया है।
बताया जा रहा है युवक धरमघर क्षेत्र में मेहनत मजदूरी का काम करता था। शुक्रवार को शराब अधिक पीने व ठंड में रहने के कारण मौत होने का अंदेशा जताई जा रही है। थानाध्यक्ष शंकर सिंह रावत ने बताया नेपाली युवक के मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस टीम मे एसआई दिनेश शर्मा, गोविंद राम, धीरेन्द्र पाठक मौजूद थे। महिला ने अज्ञात कारणों से की खुदखुशी बेरीनाग। दशौली गांव में शुक्रवार देर रात्रि पुष्पा देवी पत्नी कमल राम 32 ने घर के पास ही गधेरे में पेड़ में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। परिजनों को जानकारी मिलते ही रात्रि में परिजन उसे सीएचसी बेरीनाग लेकर आये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। महिला के घर में 18 वर्षीय लड़की और दो बेटे हैं और महिला पति घर में ही मेहनत मजदूरी करता है। एएसआई भुवन पांडे ने बताया कि मौत के कारणों का जांच की जा रही है। परिजनों ने कअभी तक कोई तहरीर नहीं दी है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com