इंटर कॉलेज नैनी को उपलब्ध कराएं प्रवक्ता-जनप्रतिनिधियों व शिक्षक अभिभावक संघ के लोगों ने सीईओ को ज्ञापन सौंपा

खबर शेयर करें

(जगदीश चंद्र भट्ट की रिपोर्ट)

नैनी /जागेश्वर। राजकीय इंटर कॉलेज नैनी में रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान एवं हिंदी विषयों के प्रवक्ताओं को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व शिक्षक अभिभावक संघ के लोगों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोडा को ज्ञापन सौंपा। साथ ही चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के भीतर प्रवक्ताओं की नियुक्ति नहीं की गई तो अभिभावक, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिलाओं की सुरक्षा और चिंता के दिखावटी ढोल पीटने वाली सरकार की कथनी और करनी में फर्क : खष्टी


मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि इंटर कॉलेज में रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान एवं हिंदी विषयों के प्रवक्ताओं के पद कई समय से रिक्त हैं। कहा कि सरकार शिक्षा को लेकर बड़े बड़े वादे कर रही है, वहीं यहां कई वर्षों से रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं की जा रही है। जिससे विद्यालय में बच्चों का भविष्य अंधकार में दिखाई देने लगा है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के 20 किलोमीटर की परिधि में कोई भी इंटर कॉलेज नहीं है। जिससे विद्यार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जब कि इस विद्यालय में वर्तमान में 200 से अधिक विद्यार्थी अध्यनरत हैं, लेकिन प्रवक्ताओं के अभाव में विद्यार्थियों को मजबूर होकर अन्यत्र पढऩे जाना पढ़ रहा है। कहा कि विद्यालय में कई वर्षों से प्रधानाचार्य और चतुर्थ श्रेणी में भी कोई तैनाती नहीं की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से राज्य आंदोलनकारी दीवान सिंह खनी, कुशाल सिंह खनी, ग्राम प्रधान सतीश पांडे, लखन लाल वर्मा, राम सिंह खनी, पूर्व प्रधान भगवान सिंह खनी, किशन सिंह खनी, सोबन सिंह, कैलाश प्रसाद के अलावा कई लोग उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119