सिडकुल कर्मी की किराये के मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


रुद्रपुर। सिडकुल कर्मचारी की किराये के मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उसे जहर देकर मारा गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों का सौंप दिया है। विजय पुत्र आसकरन निवासी ग्राम सिसैया बंधा, थाना झनकइयां खटीमा ने पुलिस को बताया है कि उसका भाई 26 वर्षीय देवानंद अपनी पत्नी के साथ सितारगंज के नकुलिया चौराहे के पास किराये के मकान में रहता था। विजय ने आरोप है कि मकान मालिक के साथ मिलकर उसके भाई देवानंद को जहर देकर मारा गया है। उसमें परिवार के कई अन्य लोग भी जहर देने में मिलीभगत का आरोप लगाया है।
परिवारजनों ने बताया कि सोमवार की सायं देवानंद की सिडकुल कंपनी में सायं छह बजे से ड्यूटी थी, लेकिन देवानंद ड्यूटी नहीं पहुंचा। कंपनी में देवानंद का भाई व भांजा भी काम करते थे। मोबाइल नम्बर भी स्विच ऑफ था। देवानंद का भांजा देवानंद को खोजने उसके कमरे में गया। वहां देवानंद बेसुध पड़ा था। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। देवानंद को पहले सरकारी अस्पताल व निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। विजय ने आरोप लगाया कि उसके भाई को आए दिन जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस जांच कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com