महाशिवरात्रि पर डेढ़ लाख शिव भक्त पहुंचे छोटा कैलाश, -सुबह से शाम तक लगा श्रद्धालुओं का तांता

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। भगवान शिव की तपस्थली छोटा कैलाश में शुक्रवार को श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। रात्रि बारह बजे के बाद ही भक्त पहुंचने लगे थे जो महाशिवरात्रि की शाम तक जारी रहे। पुलिस व मंदिर समिति के पदाधिकारियों के अनुसार लगभग डेढ़ लाख शिव भक्तों ने अपने आराध्य शिव के दर्शन किए। भोले के जयकारों से पूरा छोटा कैलाश क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।

मुरादाबाद, पीलीभीत, बरेली, रामपुर व शाहजहांपुर समेत हल्द्वानी, रुद्रपुर, बाजपुर, खटीमा, रामनगर व आसपास क्षेत्रों से लाखों श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन करने पहुंचे। लोगों ने अपने आराध्य देव के दर्शन कर पुण्य कमाया। इस दौरान शिवलिंग पर जलाभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना की। मध्य रात्रि के बाद से मंदिर में बाहर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक करना शुरू कर दिया था। मंदिर के पुजारियों ने मंदिर में पहले पूजा अर्चना कर करीब मध्य रात को श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खोल दिये। उसके बाद से देर शाम तक पूजा-अर्चना का दौर चला। भक्तों ने भोले शंकर को प्रसन्न करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। भक्त चार किमी की खड़ी चढ़ाई चलकर छोटा कैलाश पहुंचे और अपने परिवार के सुख समृद्धि के लिए कामना की। देर शाम तक भक्तों का मंदिर में आना जारी था। मंदिर परिसर में रात्रि जागरण का भी आयोजन किया गया। इसके लिए बाहर से कीर्तन मंडली बुलाई गई। मंदिर समिति अध्यक्ष गुमान सिंह ने बताया कि लगभग डेढ़ लाख से अधिक भक्त छोटा कैलाश पहुंचे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119