बनभूलपुरा हिंसा के 10 उपद्रवियों की और गिरफ्तारी, अब तक 68 गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। बनभूलपुरा हिंसा के दंगाइयों पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। सोमवार को 10 उपद्रवियों की और गिरफ्तारी हुई है। अरोपियों के पास से लूटे गए जिन्दा कारतूस व एक उपद्रवी के घर से पेट्रोल भी बरामद हुआ है। अब तक 68 उपद्रवी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

जिसमें तस्लीम कुरेशी 25 पुत्र साबिर कुरेशी निवासी मलिक का बगीचा, वार्ड नं.-31 थाना बनभूलपुरा (नामजद), वसीम सिद्दीकी उर्फ हप्पा पुत्र अनीश अहमद उम्र 38 वर्ष निवासी ला.नं.-18 वार्ड  नं.-24, कारी बाबा मदरसा के पास थाना बनभूलपुरा (नामजद), मो. शुऐब पुत्र सईद अहमद उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ला.नं.-14 गफ्फारी मस्जिद के पीछे पाकड के पेड के पास थाना बनभूलपुरा। आरोपियों के कब्जे से पीएसी जवान से लूटे गये दो जिन्दा कारतूस (एसएलआर  7.62 एम एम) बरामद हुए। वहीं अनस पुत्र यासीन निवासी लाइन न.-16 बनभूलपुरा, अयान पुत्र अकील अहमद उम्र-19 वर्ष  निवासी लाइन न. 16 आजाद नगर बनभूलपुरा, अरबाज पुत्र हसीन अहमद उम्र 20 वर्ष निवासी ला.नं.-17 शराफत अण्डे वाली गली थाना बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया गया है। अरबाज द्वारा पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद/फैजान को पेट्रोल बम बनाने के लिए पेट्रोल उपलब्ध कराया गया था। अरबाज के घर से दो जरकिनों में लगभग 9 लीटर पेट्रोल बरामद किया गया। शहराज हुसैन पुत्र अशफाक हुसैन उम्र 29 वर्ष निवासी नई बस्ती निकट नमरा मैरिज हॉल के पास थाना बनभूलपुरा, मो. वसीम पुत्र अब्दुल गफ्फार उम्र 35 वर्ष निवासी नई बस्ती निकट ताज मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा, नाजिम पुत्र मो. उमर निवासी नई बस्ती बनभूलपुरा उम्र 30 वर्ष, मो. उजैर पुत्र मो. तुफैल निवासी लाईन न. 11 आजाद नगर उम्र 23 वर्ष शामिल हैं।  

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सिर धड़ से अलग होने को संदिग्ध बताते हुए पत्नी ने दी तहरीर
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119