पंतनगर विवि की प्रवेश परीक्षा में 85.48 परीक्षार्थी रहे उपस्थित 

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
Ad
खबर शेयर करें

यूजी में 7942 व एमसीए में 111 परीक्षार्थियों ने दी प्रवेश परीक्षा

पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय,पंतनगर द्वारा इसके विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों कृषि, पशुचिकित्सा एवं पशुपालन विज्ञान, सामुदायिक विज्ञान एवं मत्स्य पालन विज्ञान के लिए उत्तराखंड राज्य में कुल 19 परीक्षा केंद्रों पर तथा कृषि व्यवसाय प्रबंधन में एमसीए कार्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा मुख्य परिसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान के नेतृत्व में शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

परीक्षा समन्वयक डा. विनोद कुमार ने बताया कि विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों के लिए कुल 9291 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था और उसमें से 7942 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया और 1349 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत 85.48 प्रतिशत रहा। विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर पंतनगर में 3342 के विपरीत कुल 2902 परीक्षार्थी  प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

अल्मोड़ा जिले में 2 परीक्षा केंद्रों पर कुल 662 में से 592, देहरादून जिले में 4 परीक्षा केंद्रों पर कुल 2002 में से 1637, नैनीताल जिले में 3 परीक्षा केंद्रों पर कुल 1820 में से 1580, पिथौरागढ़ जिले में 2 परीक्षा केंद्रों पर कुल 611 में से 528 तथा ऋषिकेश एवं पौड़ी-गढ़वाल प्रत्येक जिले में एक-एक केंद्र पर क्रमशः 541 तथा 313 में से 417 तथा 286 परीक्षार्थियों परीक्षा में प्रतिभाग किया। इस प्रकार गढ़वाल मंडल में परीक्षा के प्रति अच्छा उत्साह देखा गया। उपरोक्त विभिन्न जिलों में परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत क्रमशः 89.42, 81.76, 86.81, 86.41, 77.07, 91.37 रहा। ऊधमसिंह नगर जिले में विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया और 3342 में से 2902 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

प्रतिभाग करने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत 86.83 रहा। कृषि व्यवसाय प्रबंधन में एमसीए कार्यक्रम के लिए 135 में से 111 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसका प्रतिशत 82.22 रहा। परीक्षार्थियों के साथ भारी संख्या में उनके अभिभावक भी साथ में आए थे। अभिभावकों को बैठने के लिए कृषि महाविद्यालय के डा.बीबी सिंह ऑडिटोरियम में व्यवस्था की गई थी। विद्यार्थियों के लिए पानी की समुचित व्यवस्था की गई थी तथा विश्वविद्यालय चिकित्सालय की ओर से त्वरित चिकित्सा के लिए चिकित्सक एवं एंबुलेंस की भी व्यवस्था थी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

कुलपति ने इस महत्वपूर्ण परीक्षा की शांतिपूर्वक सफल बनाने के लिए परीक्षा समन्वयक, उनकी टीम, सभी अधिकारियों, संकाय सदस्यों, कर्मियों एवं जिला प्रशासन को सहयोग आभार व्यक्त किया है।

Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119