प्राइवेट अस्पताल में काम करने वाले व्यक्ति ने लगाई फांसी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक प्राइवेट अस्पताल में काम करने वाले व्यक्ति ने काम से लौटने के बाद घर के अंदर कमरे में फांसी का फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। आनन-फानन में परिजनों ने फंदे से उतारकर उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले कर गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार रामड़ी आनसिंह मुखानी निवासी गोविंद सिंह जीना (46) लालडांठ स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में काम करता था। वह यहां पत्नी बीना, 11वीं में पढ़ने वाले पारस और 9वीं में पढ़ने वाले बेटे यश के साथ रहते थे। गोविंद के चचेरे भाई देवेश ने बताया कि वह उनके घर के पास रहते थे। घटना के शाम ड्यूटी के लौटने के बाद गोविंद अपने बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने लग गया। बताया जा रहा कि अचानक गोविन्द बच्चों के साथ खेलने के बाद घर पर चला गया। उस समय घर पर कोई नहीं था। बाहर बच्चे किक्रेट खेल रहे थे। तभी थोड़ी देर बाद गोविन्द की पत्नी बीना घर पहुंची और कमरे में गोविन्द को फंदे से लटका हुआ देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। घर से चिखपुकर सुनकर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए और गोविन्द को फंदे से नीचे उतार कर उसे आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे सुशीला तिवारी रेफर कर दिया। परिजनों तुरंत एसटीएच पहुंचे जहां पर उसने थोड़ी देर बाद दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कांस्टेबल निलंबित
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119