स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार कांग्रेस नेता की मौत

खबर शेयर करें

तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो के चालक ने बाइक सवार कांग्रेस नेता को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया है।

काशीपुर मोहल्ला रहमखानी निवासी कांग्रेस नेता मियां भारती (48) उर्फ कलुआ पेंटर गुरुवार की दोपहर दो बजे बाइक लेकर नेशनल हाइवे पर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो एन के चालक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्टर मार दी। हादसे के दौरान कार बंद हो गई। चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर कुंडा थाना अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी ने मौके पर पहुंच कर कार को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  खनन कारोबारी से विदेशी नंबरों से मांगी लाखों की रंगदारी

मृतक के परिवार में पत्नी, एक पुत्री और दो पुत्र हैं। उनके निधन से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में शोक लहर देखी गई। कांग्रेस नेता विमल गुड़िया, मुशर्रफ हुसैन, सुशील गुड़िया, हरीश कुमार सिंह, अशोक सक्सेना, अर्पित मेहरोत्रा, माजिद अली, अकरम बेग, जितेंद्र सरस्वती, विकल्प गुड़िया, यूसुफ पेंटर, राजेश पेंटर आदि ने शोक जताया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119