वनभूलपुरा के आरोपियों पर एनएसए लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

खबर शेयर करें


हल्द्वानी के वनभूलपुरा में हालिया हुई घटना के विरोध में बजरंग दल ने देहरादून में विरोध प्रदर्शन करते हुए ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रमुख आरोपियों पर एनएसए सहित गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज करने की मांग की है। विरोध प्रदर्शन के साथ बुधवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर राज्यपाल को सात सूत्रीय ज्ञापन भेजा है। बजरंग दल कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और नारेबाजी करते हुए वनभूलपुरा प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर प्रदर्शन करने लगे।

प्रांत मिलन प्रमुख बजरंग दल विकास वर्मा ने कहा कि हल्द्वानी में उच्च न्यायालय के निर्देश पर अवैध मदरसे हटाने गई पुलिस व प्रशासन की टीम पर पूर्व नियोजित तरीके से हमला किया गया। वनभूलपुरा जैसी घटनाएं सबक है कि भविष्य में राज्य का माहौल व शांति बिगड़ने न पाए। इसके लिए ये जरुरी है कि वनभूलपुरा की घटना के सभी प्रमुख आरोपियों पर एनएसए सहित गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज हों, सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हो, सभी आरोपियों के अवैध भूमि पर बने घर तोड़े जाएं, अवैध बस्ती में दिए गए शस्त्र लाइसेंस तुरंत निरस्त किए जाएं, राज्य के संवेदनशील जिलों में खुफिया विभाग, आंतकी विचारधारा के लोगों पर प्रभावी कार्रवाई हो, भविष्य में ऐसी घटनाएं हो तो दंगाईयों पर तुरंत गोली चलाने के आदेश दिए जाएं। मौके पर बजरंग दल के जिला अध्यक्ष नवीन गुप्ता आलोक सिन्हा, श्याम शर्मा, प्रेम सेठी, संजीव बालियान, सौरभ गौतम,हरीश कोहली, अमन स्वेडिया , भूपेन्द्र चौधरी, अभिषेक भार्गव,होशियार सिंह ,यशविंदर चौधरी, सिद्धांत बडोनी, राशिराम वर्मा, सचिन, सुमित गुप्ता, चन्दन नेगी, राधे गुप्ता, सोनू गुप्ता मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  देर सायं भवाली में अनियंत्रित स्कूटी सड़क में गिरी, -एक की मौत दूसरा गंभीर घायल
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119