पिता का दोस्त बनकर महिला से 97 हजार ठगे

खबर शेयर करें

देहरादून। दून निवासी एक महिला के पिता का दोस्त बनकर साइबर ठग ने उनसे 97 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि ऊषा जोशी निवासी पटेलनगर ने तहरीर दी कि सात दिसंबर को उन्हें अनिल शर्मा नाम के एक व्यक्ति का कॉल आया था। उसने बताया कि वो महिला के पिता का दोस्त है। उसे महिला को कुछ रुपये देने हैं। आरोप है कि व्यक्ति ने महिला को 10000 रुपये खाते में पहुंचने का फर्जी मैसेज भेजा। इसके बाद दोबारा मोबाइल पर 30 हजार रुपये जमा होने का मैसेज आया। कुछ देर बाद व्यक्ति का फोन आया कि उसने तीन हजार रुपये की जगह गलती से 30 हजार रुपये उनके खाते में डाल दिए हैं

लिहाजा, उसने 27 हजार रुपये वापस करने के लिए कहा। महिला के रकम डालने के बाद आरोपी ने बताया कि ट्रांजेक्शन फेल हो गया है। ऐसे में उसने झांसा देकर अलग-अलग खातों में महिला से 97 हजार रुपये ले लिए। महिला ने इसके बाद अपने पिता से बात की तो उन्होंने ऐसे किसी भी व्यक्ति से दोस्ती से इनकार कर लिया। बताया कि उन्होंने किसी को भी रुपये देने के लिए नहीं कहा था। इसके बाद महिला को साइबर ठगी का अहसास हुआ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  लकड़ी तस्करों को पकड़ने गई वन विभाग के वाहन को तस्करों ने वाहन से टक्कर मारी -तीन वन कर्मी घायल
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119