कार से 04.45 लाख का गांजा बरामद, आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। जनपद के सल्ट थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार से 04.45 लाख रुपये का गांजा पकड़ा है और आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गांजा रामनगर ले जाने की फ़िराक में था। प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष सल्ट मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान कूपी बैण्ड पंप हाउस के पास स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूके 01टीए 3807 के चालक दीपक नेगी(22) पुत्र बलबीर सिंह नेगी निवासी बैलगड फॉरेस्ट चौकी के पास, रामनगर, जिला नैनीताल के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक के कट्टे तथा एक बैग से कुल 17.83 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत की। साथ ही कार को सीज किया गया। पूछताछ से पता चला कि चालक गांजे को रामनगर की ओर ले जा रहा था। तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है। प्रकाश में आने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। पुलिस ने बरामद गांजे की कीमत करीब 04.45 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के साथ अपर उप निरीक्षक मोहन चंद्रा, हेड कांस्टेबल संजू कुमार, कपिल नयाल, सुरेश चंद्र व दीपक कुमार शामिल रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कार्य प्रणाली में सुधार लाएं, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें अधिकारी : डीएम
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119