गरमपानी…जौरासी के पास एक वाहन खाई में गिरा, एक की मौत पांच घायल

खबर शेयर करें

हेमचंद लोहनी

सोमवार प्रातः 4:00 बजे नैनीताल पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से चौकी खैरना पुलिस को सूचना मिली कि जौरासी के पास एक वाहन खाई में गिर गया है । सूचना मिलते ही तत्काल श्री दिलीप कुमार चौकी प्रभारी खैरना पुलिस टीम व एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जौरासी के पास कोसी नदी में 30 मीटर नीचे गिरे वाहन संख्या टैक्सी UK05TA4185 में छह लोग सवार थे। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा खाई में गिरे वाहन से रेस्क्यू कर अपने निजी वाहन से CHC गरमपानी पहुंचाया गया। CHC के डॉक्टरों ने 06 व्यक्तियों में से 02 गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। 01 सवारी जो वाहन के नीचे दबा हुआ था उसे भी वाहन से निकलकर CHC गर्म पानी लाया गया था। परंतु दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल उस व्यक्ति की स्थिति अत्यंत खराब होने पर उसने अस्पताल में दम तोड दिया, जिसे डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। अन्य 03 घायलों को CHC में ही उपचार कर दिया गया। मृतक व घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पूछने पर घायलों द्वारा बताया गया कि गाड़ी हल्द्वानी से बेरीनाग जा रही थी। वाहन चालक को नींद की झपकी आने के कारण असंतुलित होकर खाई में गिर गयी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में गणित विषय पर मेरू कॉम्बिनेटरिक्स सम्मेलन

घायलों व मृतक की सूची निम्नवत है:–

1- चालक घायल ( रेफर) – हरीश कुमार पुत्र जोगाराम उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम मानीपुर पोस्ट राईआगर थाना बेरीनाग जिला पिथौरागढ़।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी से दिल्ली जा रही उत्तराखंड रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त, -परिचालक की मौत, 14 लोग घायल

2- घायल (रेफर) – सूरज सिंह पुत्र पान सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कांडे किरोली थाना बेरीनाग जिला पिथौरागढ़।

3- घायल– जितेंद्र डसीला पुत्र राम सिंह डसीला निवासी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सुकलाड़ी थाना बेरीनाग जिला पिथौरागढ़।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी सम्मानित

4- घायल– संतोष कुमार मेहर पुत्र मेहर कुमार मेहर उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम धौला बलिया थाना बेरीनाग जिला पिथौरागढ़।

5- घायल– हरीश कुमार पुत्र तारा राम उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बेलकोट थाना बेरीनाग जिला पिथौरागढ़।

➡️ (मृतक व्यक्ति)

छतर सिंह खड़ायत पुत्र डिगर सिंह खड़ायत उम्र 31 निवासी ग्राम डीडीहाट थाना डीडीहाट जिला पिथौरागढ़।

रेस्क्यू टीम
1- उप निरीक्षक दिलीप कुमार, चौकी प्रभारी खैरना।
2- कांस्टेबल प्रयाग जोशी।
3- होमगार्ड चंदन सिंह।
4- एसडीआरएफ टीम छड़ा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119