अब एक दिसंबर से हाईवे पर नजर नहीं आएंगे ई-रिक्शा -उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें


हल्द्वानी। प्रशासन और पुलिस ने शहर में संचालित ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक की। ई-रिक्शा चालकों को चेतावनी दी है कि एक दिसंबर से कोई भी ई रिक्शा स्टेट और नेशनल हाईवे पर नहीं चलेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

कोतवाली सभागार में बुधवार को एसपी यातायात हरबंस सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने ई-रिक्शा वाहन चालकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्हें हिदायत दी कि बरेली रोड पर मंगल पड़ाव से रोडवेज की ओर, रामपुर रोड पर सरगम सिनेमा से रोडवेज की ओर, नैनीताल रोड पर अल्मोड़ा अर्बन तिराहे से रोडवेज की ओर ई-रिक्शा वाहनों का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही निर्देश दिए कि सभी ई–रिक्शा चालक निर्धारित पोशाक में नजर आएंगे। साथ ही अनिवार्य रूप से अपने पास पहचान पत्र भी रखेंगे। बताया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति ने ई–रिक्शा संचालकों को हाईवे और स्टेट हाईवे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  प्रत्येक भारतीय के लिए भारतीय संविधान सबसे बड़ा राष्ट्रीय ग्रंथ : प्रो. विद्यालंकार

नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बताया कि अभी तक मात्र 543 ई–रिक्शा चालकों ने ही सत्यापन की कार्रवाई की है। उन्होंने सभी ई-रिक्शा चालकों से शीघ्र सत्यापन कराने को कहा है। अन्यथा चालानी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। साथ ही कोतवाल हल्द्वानी को बरेली रोड और रामपुर रोड पर पड़ोसी जिले से सामान ढोने वाले ई–रिक्शा चालकों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान सीओ सिटी नितिन लोहनी, टीआई शिवराज सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119